बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना हैं क्योंकि डॉलर के कमजोर होने, एलएमई में भंडार में गिरावट और प्रमुऽ देशों में मैनुफैक्चरिंग गतिविधियों में रिकवरी होने से कीमतों को मदद मिल सकती है, जबकि आपूर्ति सामान्य होने और भू-राजनीतिक तनाव के साथ धातुओं के उत्पादन में रिकवरी से काउंटर पर दबाव रह सकता है।
पेरू में जनवरी से जून 2020 की अवधि में तांबे का उत्पादन 20.4% तक कम हो गया था, लेकिन जुलाई में साल-दर-साल उत्पादन केवल 2.2% ही कम है। कोडेल्को ने जुलाई में 133,300 टन तांबे का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2020 के पहले सात महीनों में 2.3% अधिक है जबकि बीएचपी के स्वामित्व वाली इस्कॉन्डीडा खदान का उत्पादन जुलाई में 3.8% बढ़कर 100,900 टन और एंग्लो अमेरिकन और ग्लेनकोर के स्वामित्व वाली कोल्हौसी खदान से उत्पादन जुलाई में 22.8% बढ़कर 58,100 टन हो गया। तांबे की कीमतें 530 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 500 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
जिंक की कीमतें 185-200 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं जबकि लेड की कीमतें 147-156 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बाजार वर्ष 2020 में 8.3 बिलियन डॉलर का होने का अनुमान है जबकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के बाजार का आकार वर्ष 2027 तक 19.8 बिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है। यूरोप के जर्मनी में लगभग 12.7% की दर से बढ़ने का पूर्वानुमान है। निकल की कीमतें 1,070 रुपये के पास समर्थन के साथ 1,140 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। यद्यपि स्टेनलेस स्टील सेक्टर निकल की लिए माँग का कारण बना हुआ है, फिर भी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजारों में जल्द ही आकर्षण में रहने की उम्मीद है। .
एल्युमीनियम की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 141-152 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। चीन ने जून में 123,000 टन प्राथमिक एल्युमीनियम और जुलाई में 185,000 टन का आयात किया है। इन दो महीने का कुल आयात 2013 के बाद से हर साल के कुल आयात से अधिक है और ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि आगे भी अधिक आयात हो सकता है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2020)