बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में 748 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 734 रुपये के सहारा स्तर तक गिरावट हो सकती है।
नवंबर में अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स के एक दशक के निचले स्तर पर पहुँचने के बाद शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान है जबकि, एलएमई पर कीमतों में नरमी का रुझान है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति को उम्मीद से अधिक सख्त करने की संभावना से शुक्रवार को तांबे की कीमतों में गिरावट हुई थी। पिछले सप्ताह अमेरिकी मुद्रास्फीति में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी के बाद डॉलर को जुलाई 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुँचा गया।
जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 280 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 276 रुपये, लेड की कीमतें 188-192 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। चीन ने सितंबर में 15,545 टन रिफाइंड लेड का निर्यात किया, जो 2007 के बाद से सबसे अधिक मासिक निर्यात है। चीन 2018 के बाद पहली बार शुद्ध निर्यातक बन गया है। शंघाई फ्यूचर्स एक्सचेंज (एसएचएफई) के साथ पंजीकृत लेड भंडार सितंबर के मध्य में रिकॉर्ड 205,898 टन से कम होकर 39,125 टन रह गयी है। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,525 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,550 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। इंडोनेशिया में एकाधिकार विरोधी एजेंसी, जिसने असंसाधित निकल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस बात की जाँच कर रही है कि क्या घरेलू निकल स्मेल्टरों और सर्वेक्षकों ने अनुचित व्यवसाय प्रथाओं के तहत काम किया है, जिसके परिणामस्वरूप निकल अयस्क की कीमतों में गिरावट हुई।
एल्युमीनियम की कीमतों को 214 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 212 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंजी ने कहा कि चीन में बिजली पर नियंत्राण से देश की वार्षिक एल्युमीनियम उत्पादन क्षमता में 7% की कटौती हुई है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)