बेस मेटल की कीमतें मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार कर सकती है। तांबे की कीमतें 752-763 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट के बाद शंघाई में आज बेस मेटल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है लेकिन अमेरिकी मुद्रास्फीति दर 40 साल के उच्च स्तर पर पहुँच गयी, जो बाजार के अनुमानों के अनुरूप है। कल निकल की कीमतें एक दशक में अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गयी और एलएमई में तांबें की कीमतें फिर से 10,000 डॉलर प्रति टन के स्तर को पार कर गई क्योंकि भंडार में कमी के कारण नये सिरे से आपूर्ति की आशंका बढ़ गयी है। शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन में आर्थिक विकास को लेकर चिंता के कम होने से औद्योगिक धातुयें बढ़ी है। चीन में ध्यान संपत्ति क्षेत्रा में मंदी की चिंताओं से बढ़ते संकेतों की ओर बढ़ रहा है कि वे अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन और समर्थन प्रदान करने जा रहे हैं, जिससे कुछ औद्योगिक धातुयें लाभान्वित होगी।
निकल में भी बिकवाली देखी जा सकती है, और कीमतों को 1,600 के करीब सहारा और 1,630 रुकावट रह सकता है। एलएमई और एसएचएफई दोनों गोदामों में कम भंडार और चीन में नीति में ढील की संभावना और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी उद्योग को आपूर्ति करने वाले निकल स्मेल्टरों की ओर मजबूत माँग के कारण निकल की कीमतों को मदद मिल सकती है। जिंक में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 287-290 रुपये, लेड की कीमतें 184-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें नरमी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है और कीमतों को 230 रुपये के स्तर पर सहारा और 235 रुपये पर बाधा रह सकता है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2022)