मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक एचडीएफसी बैंक जैसे सूचकांक दिग्गजों के अनुमान से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों और आईटी और फार्मा स्टॉक में खरीदारी के रुझान के समर्थन से निफ्टी 130.70 अंकों (0.6%) की बढ़त के साथ 23155 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी आईटी में वैश्विक व्यापार जोखिमों से अपेक्षित बचाव के कारण तेजी आयी। हालाँकि, व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 दोनों में 1% नुकसान के साथ प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जनवरी 2025 में अब तक निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 8.5%, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में इसी अवधि में 7% की गिरावट आ चुकी है।
स्मॉल और मिडकैप सूचकांकों में हालिया करेक्शन मुख्य रूप से मूल्यांकन संबंधी चिंताओं, वृहद् आर्थिक दबावों और निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली से प्रेरित है। नये अमेरिकी प्रशासन द्वारा सौर ऊर्जा आयात पर संभावित टैरिफ लगाने की चिंताओं के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा गया।
ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में उच्च टैरिफ और जीवाश्म ईंधन की ओर झुकाव समेत अपेक्षित नीतिगत परिवर्तन, सौर माँग की वृद्धि में रुकावट डाल सकते हैं और भारतीय निर्यातकों को प्रभावित कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक के अनुमान से बेहतर कारोबारी नतीजे आने से कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में बैंकिंग सूचकांक के लिए कुछ अच्छी खबर आयी, इसके बाद बैंकिंग स्टॉक केंद्र में रहेंगे। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधन की टिप्पणी और भविष्य की गाइडेंस पर भी करीबी से नजर रहेगी।
इसके अलावा एफएमसीजी क्षेत्र में भी कल कुछ गतिविधि देखने को मिल सकती है, क्योंकि एचयूएल के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आये। हमारा अनुमान है कि निकट समय में बाजार बड़े दायरे में रहेंगे, वैश्विक संकेतों और घरेलू कंपनियों के तिमाही प्रदर्शनों पर नजर रखेंगे।
(शेयर मंथन, 22 जनवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment