भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी का रुख है।
सेंसेक्स (Sensex) ने 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है। निफ्टी (Nifty) भी 6,000 के स्तर के ऊपर चला गया है।
यूरोपीय शेयर बाजारों में मामूली कमजोरी का रुख है। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे फ्रांस के कैक 40 सूचकांक में 0.11%, ब्रिटेन के एफटीएसई 100 सूचकांक में 0.07% और जर्मनी के डैक्स सूचकांक में 0.02% की हल्की गिरावट है।
दोपहर 2:00 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 183 अंक की मजबूती के साथ 20,044 पर है। निफ्टी 46 अंक की बढ़त के साथ 6,006 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.83% की बढ़त दिख रही है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.88% और बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.14% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के सभी सूचकांकों में बढ़त का रुख दिख रहा है। सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 2.21% ऊपर है। सेंसेक्स के 19 शेयरों में मजबूती का रुख है, जबकि 11 शेयरों में गिरावट का रुख है। सबसे ज्यादा बढ़त हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में है। इसका शेयर 3.22% ऊपर है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)
Add comment