Expert Shomesh Kumar : बाजार इस समय संवेदनशील जगह पर है इसलिये ये काफी संभल कर चल रहा है। बाजार अभी दिशा लेने की कोशिश कर रहा है और अभी तक तो सब कुछ सही रहा है। इससे बाजार में भरोसा बढ़ता है और आगे भी बाजार सही दिशा में चलेगा।
बाजार के अभी के स्ट्रक्चर को देखकर यही लग रहा है कि नया शिखर बनना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि निफ्टी 50 में 21500 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। हालाँकि बैंक निफ्टी में मुझे अभी पिछला शिखर छूने की ही उम्मीद नजर आ रही है। आगे की स्थिति तिमाही नतीजों के बाद ही साफ हो सकेगी।
(शेयर मंथन, 12 अक्तूबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)