20,000 के पार Nifty, मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक में धुआँधार तेजी : Vikas Sethi से बातचीत
निफ्टी 50 ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 20,000 के ऊपर निकल कर इतिहास बनाया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी धुआँधार तेजी बनी हुई है।
निफ्टी 50 ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 20,000 के ऊपर निकल कर इतिहास बनाया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी धुआँधार तेजी बनी हुई है।
नये साल 2023 में शेयर बाजार में लगेगा तेजी का तड़का या होगा भालुओं का दबदबा? कौन से सेक्टर बनेंगे स्टार और किन की होगी हालत खराब?
Expert Shomesh Kumar: मौजूदा साल मेरे अनुमान के हिसाब से ही रहा है और मेरा मानना है कि इस साल भी लोगों को ठीक-ठाक प्रतिफल मिला है। मेरा मानना है कि नये साल 2025 में जब भी ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत होगी, उससे उपभोग और उससे जुड़े क्षेत्रों को काफी बढ़ावा मिलेगा।
नये कारोबारी साल 2024-25 में इक्विटी और ऋण (डेट) बाजारों में निवेशकों के लिए कहाँ किस तरह के अवसर दिख रहे हैं? क्या इस समय मिडकैप-स्मॉलकैप ज्यादा जोखिम भरे हैं, क्या अभी लार्जकैप की तरफ झुकाव ज्यादा रखना चाहिए? बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड की अभी क्या है निवेश रणनीति?
शेयर बाजार में वर्ष 2025 के दौरान कहाँ अच्छा लाभ कमाने के मौके मिलने वाले हैं, और कहाँ खतरे दिख रहे हैं?