
विलय को मंजूरी मिलने से शेयर बाजार में टोरेंट केबल्स (Torrent Cables) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 9.99% की मजबूती के साथ 113.40 रुपये पर है।
टोरेंट केबल्स के निदेशक मंडल ने सब्सीडियरी कंपनी टोरेंट एनर्जी (Torrent Energy) और टोरेंट केबल्स का टोरेंट पावर (Torrent Power) में विलय को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 13 मई 2014)
Add comment