अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने पिछले दिन की सुस्ती के बाद आज हफ्ते के तीसरे दिन मजबूती के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में आधे फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
लगभग 10 बजे सेंसेक्स 190 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 28,123 पर है। एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) इस समय 47 अंक या 0.56% की बढ़त के साथ 8,501 पर चल रहा है।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। जहाँ बीएसई मिडकैप में 0.48% की तेजी दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 0.70% ऊपर चल रहा है। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 0.47% की तेजी है और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.79% ऊपर चल रहा है।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.12%) की गिरावट को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में हैं। कैपिटल गुड्स (0.87%), ऑटो (0.76%), आईटी (0.71%), रियल्टी (0.68%) और टीईसीके (0.61%) ऊपर चल रहे हैं, वहीं मेटल (0.57%), हेल्थकेयर (0.55%), बैकिंग (0.42%), पावर (0.38%), एफएमसीजी (0.24%) और तेल-गैस (0.15%) में भी बढ़त दिखायी दे रही है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2015)
Add comment