
कैडिला हेल्थकेयर ने चालू वर्ष की पहली तिमाही में 353.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो पिछले वर्ष 240.2 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 47% ज्यादा है। वहीं वर्ष 2016 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 2521.4 रही है। जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 2060.5 करोड़ रुपये से 22% ज्यादा है। अच्छे तिमाही नतीजों का असर कैडिला हेल्थकेयर के शेयर के भाव में देखने को मिल रहा है।
बीएसई में आज इसका शेयर 1923 पर खुला और सत्र समाप्त होनें पर 99 रुपये या 5.16% बढ़कर 2017.30 रुपये पर आ गया। (शेयर मंथन 12 अगस्त 2015)
Add comment