बुधवार को एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसे दिग्गजों ने बाजार को सहारा दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए।
इन शेयरों ने तेल कंपनियों में आयी कमजोरी की भी भरपायी की। इसके साथ ही फार्मा, एफएमसीजी और पीएसयू बैंकों में कमजोरी आयी, जबकि आईटी शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इससे पहले कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ परमाणु समझौता समाप्त करने की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता देखने को मिली और तेल के दाम 2014 के बाद से शीर्ष पर पहुँच गये।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,216.32 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,198.08 पर खुला और कारोबार के मध्य में 35,404.83 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 35,134.20 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 103.03 अंक या 0.29% की वृद्धि के साथ 35,319.35 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,717.80 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,693.35 पर खुल कर 23.90 अंकों या 0.22% की वृद्धि के साथ 10,741.70 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि आज के कारोबार में घरेलू निवेशकों ने 923.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों ने 97.15 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में स्थिति प्रमुख सूचकांकों के विपरीत रही। बीएसई मिडकैप में 0.13% की कमजोरी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सपाट बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.53% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.27% कमजोर हुए।
बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 2.79%, एशियन पेंट्स में 1.69%, टीसीएस में 1.39% ऐक्सिस बैंक में 1.36%, यस बैंक में 1.31% और टाटा स्टील में 1.06% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे सन फार्मा में 1.02%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.70%, मारुति में 0.70%, विप्रो में 0.66%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.64% और बजाज ऑटो में 0.61% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 13 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment