आईटी शेयरों में मजबूती से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
शुरुआती कारोबार में आईटी के अलावा मीडिया और तेजी से बढ़ते उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों में भी बढ़त है। आज निफ्टी 10,741.55 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,761.50 अंकों पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 13.95 अंक या 0.13% की मजबूती के साथ 10,755.50 अंकों पर है। वहीं सेंसेक्स ने 34,843.51 के बंद बाव के मुकाबले 34,877.71 पर खुला और 55.25 अंकों या 0.16% की मजबूती के साथ 34,899.26 पर है। वहीं बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी है। बीएसई मिडकैप में 0.08% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.11% की हल्की गिरावट है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.07% की बढ़त और निफ्टी स्मॉल में 0.11% की कमजोरी है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 19 शेयरों में मजबूती के साथ ही 12 शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से विप्रो में 2.92%, टीटीएस में 1.94%, इन्फोसिस में 1.73% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.30% की तेजी हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 1.33%, रिलायंस में 0.93%, कोल इंडिया में 0.72% और एशियन पेंट्स में 0.67% की कमजोरी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 27 शेयरों में बढ़त है, जबकि 23 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)
Add comment