शेयर मंथन में खोजें

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने शुरू की म्यूचुअल फंड कारोबार में हिस्सेदारी बिकवाली प्रक्रिया

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने एएमसी वेंचर, बड़ौदा पायोनियर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Baroda Pioneer Asset Management Company) में कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए खऱीदारों की तलाश शुरू कर दी है।

खबर है कि बैंक ने हिस्सेदारी बिकवाली के प्रबंधन के लिए बीओबी कैपिटल मार्केट (BOB Capital Market) को निवेश बैंकर के रूप में नियुक्त किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एएमसी में हिस्सेदारी बेचने के लिए पहले से ही नीलामी भी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि दिसंबर 2017 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने विदेशी साझेदार पायोनियर इन्वेस्टमेंट्स (Pioneer Investments) की 51% हिस्सेदारी खरीद कर संयुक्त उद्यम एएमसी में अपना हिस्सा 100% कर लिया था। इसके नियामकों की मंजूरी ली जानी थी, जिसका दोनों साझेदार अभी भी इंतजार कर रहे हैं। यानी वर्तमान में बैंक एएमससी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने दोनों प्रक्रियाओं में है।
दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में आज कमजोरी आय़ी है। बीएसई में बैंक का शेयर 145.40 रुपये के पिछले बंद भाव पर ही सपाट खुला। करीब पौने 2 बजे इसके शेयरों में 3.70 रुपये या 2.54% की कमजोरी के साथ 141.70 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)

Comments 

OM PRAKASH SRIVASTAV
-3 # OM PRAKASH SRIVASTAV 2018-09-20 10:57
Sir best
SIP
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"