शेयर मंथन में खोजें

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने पेश किया आईडीएफसी ओवरनाइट फंड (IDFC Overnight Fund)

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने एक नयी ओपन-एंडेड डेब्ट योजना 'आईडीएफसी ओवरनाइट फंड (IDFC Overnight Fund)' पेश की है।

बता दें कि आईडीएफसी म्यूचुअल फंड का नया एनएफओ (NFO) बुधवार को ही खुला है और आज 17 जनवरी तक ही खुला रहेगा। हालाँकि यह पुनर्खरीद के लिए 21 जनवरी को दोबारा खुल कर 25 जनवरी तक खुला रहेगा।
ओवरनाइट दरों और उच्च लिक्विडिटी के साथ रिटर्न के लिए इस फंड में अल्पकालिक बचत के लिए निवेश करने की सुविधा है। आईडीएफसी ओवरनाइट फंड एक दिन या केवल सप्ताहांत निवेश के लिए आदर्श है और इसमें कोई निकास शुल्क भी नहीं है। फंड में 1,000 रुपये प्रति की दर से इकाइयाँ आवंटित की जायेंगी।
निवेशकों के लिए फंड में उच्च लिक्विडिटी रहेगी, इसलिए यह कॉरपोरेट, ट्रेजरीज, संस्थानों और निवेशक, जो कम ब्याज दर और क्रेडिट जोखिम के साथ उच्च लिक्विडिटी की तलाश में हैं, के लिए आदर्श है।
आईडीएफसी म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष हर्षल जोशी आईडीएफसी ओवरनाइट फंड का प्रबंधन करेंगे। वित्तीय क्षेत्र में व्यापक अनुभवी जोशी आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ दिसंबर 2008 से जुड़े हुए हैं। इससे पहले 2006-07 में उन्होंने आईसीएपी इंडिया के साथ काम किया है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"