टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने टाटा आर्बिट्रेज फंड (Tata Arbitrage Fund) पेश किया है।
यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना है, जो आवेदन के लिए 10 दिसंबर को खुल कर 17 दिसंबर को बंद होगी। इस योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। टाटा आर्बिट्रेज फंड का प्रबंधन शैलेष जैन करेंगे।
शैलेष जैन टाटा म्यूचुअल फंड में प्रबंधक हैं। इससे पहले कॉमर्स ग्रेजुएट और एमबीए शैलेश जैन आईडीएफसी सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव्स प्रमुख तथा क्वांट ब्रोकिंग और आईआईएफएल में उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
टाटा आर्बिट्रेज फंड में निवेशकों से जुटायी गयी 65% पूँजी इंडेक्स फ्यूचर्स, स्टॉक फ्यूचर्स, इंडेक्स ऑप्शन जैसे इक्विटी डेरिवेटिव्स सहित इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश की जायेगी। योजना में 35% पूँजी ऋण और मुद्रा बाजार में भी निवेश किये जाने का प्रावधान है।
नवंबर समाप्ति तक टाटा म्यूचुअल फंड का निवेशक आधार 18 लाख से अधिक है। साथ ही फंड हाउस की प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) 49,623 करोड़ रुपये की है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment