टाटा एसेट मैनेजमेंट (Tata Asset Management) ने दनेश मिस्त्री (Danesh Mistry) को पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) का प्रमुख नियुक्त किया है।
कंपनी ने दनेश मिस्त्री की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की है। टाटा एसेट मैनेजमेंट ने हाल ही में अपने पीएमएस विभाग को मजबूत बनाया है। दऱअसल कंपनी की उपभोक्ताओं के विशेष भाग पर ध्यान देने की योजना है।
गौरतलब है कि दनेश मिस्त्री टाटा एसेट मैनेजमेंट की निवेश टीम से 9 से भी अधिक सालों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने फंड हाउस में रिसर्च विश्लेषक के रूप में शुरुआत की थी, जबकि इस समय वे फंड प्रबंधक हैं। मिस्त्री के पास प्राइवेट इक्विटी और पूँजी बाजार सहित फंड प्रबंधन, इक्विटी रिसर्च, बंधक और निवेश बैंकिंग में 16 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।
टाटा एसेट मैनेजमेंट से पहले मिस्त्री ने एचडीएफसी और ईएनएएम सिक्योरिटीज से जुड़े रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2018)
Add comment