खबरों के अनुसार डीएसपी स्मॉल कैप फंड (DSP Small Cap Fund) ने एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) में 3% हिस्सेदारी (21.74 लाख शेयर) बेच दी है।
खबर में एनएसई बल्क आँकड़ों के हवाले से बताया गया है कि फंड हाउस ने कंपनी के इन शेयरों को 200 रुपये प्रति की दर से बेचा है।
वहीं इंडिया अपॉर्च्युनिटीज ग्रोथ फंड-पाइनवुड रणनीति (India Opportunities Growth Fund-Pinewood Strategy) ने एवरेडी के 7 लाख शेयर या करीब 1% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा ओएचएम एंटरप्राइजेज (OHM Enterprises) ने एवरेडी के 6 लाख शेयर (0.8% हिस्सेदारी) और ओएचएम जुनिपर लॉन्ग टर्म फंड (OHM Juniper Longterm Fund) ने 5 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। इन तीनों फंडों ने एवरेडी के शेयरों को 200 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा है।
दूसरी तरफ बीएसई में एवरेडी का शेयर 212.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 212.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह 3.80 रुपये या 1.79% की बढ़ोतरी के साथ 215.95 रुपये पर चल रहा है। इस स्तर पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,569.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 417.90 रुपये और निचला स्तर 175.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)