डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने डीएसपी हेल्थकेयर फंड (DSP Healthcare Fund) नाम से एक एनएफओ (NFO) शुरू किया है।
यह एक ओपन एंडेड योजना है, जो आवेदन के लिए 26 नवंबर तक खुली रहेगी। इस फंड में मुख्य रूप से स्वास्थ्य और दवा कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। डीएसपी हेल्थकेयर फंड में विदेशी स्वास्थ्य कंपनियों, खास तौर से बड़ी अमेरिकी कंपनियाँ, की प्रतिभूतियों में भी 25% तक पूँजी का निवेश किये जाने का प्रावधान है।
डीएसपी हेल्थकेयर फंड का उद्देश्य देश में तीन प्रमुख विकास कारकों से लाभ उठाना है, जिनमें बढ़ती माँग, निर्यात के अवसर और एक अनुकूल नीति माहौल शामिल है। बढ़ती आमदनी और सामर्थ्य के कारण हेल्थकेयर उत्पादों की माँग बढ़ रही है। बुजुर्गों की बढ़ती आबादी, बीमारियों में परिवर्तन, चिकित्सा पर्यटन में वृद्धि और बेहतर जागरूकता से भी हेल्थकेयर की माँग बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा आयुष्मान भारत (दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी बीमा योजना) जैसी सरकारी योजनाओं से हेल्थकेयर सेक्टर को लाभ मिलेगा, क्योंकि इस योजना से करीब 40 करोड़ लोग बीमाकृत होंगे।
डीएसपी हेल्थकेयर फंड के लिए एसऐंडपी बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स बेंचमार्क होगा, जबकि इसका प्रबंधन आदित्य खेमका और विनीत सांबरे करेंगे। वहीं जय कोठारी विदेशी निवेश संभालेंगे। 12 महीनों से रिडीम करने योजना में 1% निकासी शुल्क लगेगा। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)