इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड (Indiabulls Mutual Fund) ने नयी टैक्स बचत योजना शुरू की है।
इस नयी फंड योजना में 20 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। निवेशक इंडियाबुल्स की इस योजना में दोहरा लाभ उठा सकता है, जिनमें निवेश के लिए आय कर कानून की धारा 80सी के अंतर्गत प्रति वर्ष 46,350 रुपये तक की कर बचत और इक्विटी से जुड़ी योजना होने से बाजार के मुताबिक रिटर्न मिलना शामिल है। इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड अपनी योजनाओं में प्रख्यात ब्रांडों का शानदार पोर्टफोलियो पेश करती है, जिनमें क्षेत्र की सबसे अग्रणी कंपनियाँ शामिल होती हैं। साथ ही यह विस्तृत अध्ययन के बाद ही शेयरों का चुनाव करती है।
बता दें कि नयी योजना में 2.5 से 5 लाख रुपये आय वालों को 7,725 रुपये प्रति वर्ष (कर दर 5%), 5 से 10 लाख रुपये आय वालों को 30,900 रुपये प्रति वर्ष (20% कर दर) और 10 लाख रुपये से अधिक आय वालों को 46,350 रुपये प्रति वर्ष (कर दर 30%) का कर लाभ होगा। यह योजना मुख्यत: इक्विटी या इक्विटी संबधित सिक्योरिटीज से लंबी अवधि में पूँजी बढ़ाने, आय कर कानून के तहत कर छूट प्रदान करने वाली ईएलएसएस योजना, सामान्य रूप से अधिक जोखिम उठाने और 3 वर्षीय योजना में निवेश करने वालों के मुफीद है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)