आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने नवंबर महीने के दौरान अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कई शेयरों की हिस्सेदारी बढ़ायी है, जबकि कई शेयरों में बिकवाली करके उनकी हिस्सेदारी घटायी है।
एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार इस म्यूचुअल फंड घराने की इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर 2017 के आँकड़ों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के 2,86,96,423 शेयर थे, जो नवंबर 2017 के आँकड़ों में बढ़ कर 4,47,27,923 हो गये। इस तरह नवंबर में इस फंड घराने ने बैंक ऑफ बड़ौदा के 1.60 करोड़ से अधिक शेयरों की खरीदारी की है। इसी तरह भारती एयरटेल, साउथ इंडियन बैंक, टाटा मोटर्स, इंद्रप्रस्थ गैस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, सुजलॉन एनर्जी, आईडीएफसी बैंक और वेलस्पन इंडिया ऐसे प्रमुख नाम हैं, जहाँ इस म्यूचुअल फंड ने नवंबर में खरीदारी की है।
दूसरी ओर शेयरों की संख्या के लिहाज से इसने सबसे ज्यादा बिकवाली आइडिया सेलुलर में की है। इसने अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में टाटा पावर के शेयरों की संख्या 1.70 करोड़ से घटा कर 12.33 लाख कर ली है। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में इसने बिकवाली की है, उनके नाम हैं सिंटेक्स प्लासटिक्स, पावर ग्रिड, कोल इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जी एंटरटेनमेंट, अंबुजा सीमेंट, कैस्ट्रॉल इंडिया, एनटीपीसी और अरबिंदो फार्मा। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)