कंपनियों के बेहतर नतीजों और लगभग सामान्य मॉनसून के बीच निवेशकों ने जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों (Equity Mutual Funds) में 10,585 करोड़ रुपये का निवेश किया।
इसके साथ ही भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (ऐम्फी) के आँकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जुलाई) के दौरान इक्विटी में अब तक 43,300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा चुका है। वहीं म्यूचुअल फंडों का संपत्ति आधार भी मार्च समाप्ति पर 7.5 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 10% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ जुलाई समाप्ति पर 8.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।
ऐम्फी के मुताबिक इक्विटी तथा इक्विटी संबंधित बचत योजनाओँ (ईएलएसएस) में अप्रैल महीने में 12,409 करोड़ रुपये, मई में 12,070 करोड़ रुपये, जून में 8,237 करोड़ रुपये और जुलाई में 10,585 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। वर्तमान में 42 बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास 23 लाख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)