अगस्त 2018 में एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के माध्यम से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 7,658 करोड़ रुपये का निवेश आया।
यह पिछले साल की समान अवधि में आये 5,206 करोड़ रुपये के मुकाबले 47% अधिक है। एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में जुलाई 2018 में 7,554 करोड़ रुपये और अगस्त 2016 में 3,496 करोड़ रुपये आये थे। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (ऐम्फी) के मुताबिक एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल-अगस्त) 36,760 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक और वित्त वर्ष 2016-17 में 43,900 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आया था। म्यूचुअल फंडों में 2.38 करोड़ एसआईपी खाते हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से भारतीय म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं। औसतन 3,200 रुपये के निवेश के साथ चालू वित्त वर्ष में औसतन 10 लाख से अधिक नये एसआईपी खाते हर महीने खुले हैं। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)