शेयर मंथन में खोजें

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने नवंबर में कौन से शेयर खरीदे?

नवंबर का महीना घरेलू इक्विटी बाजार (Equity Market) के लिए शानदार रहा, जिसमें निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स में करीब 5% की मजबूती दर्ज की गयी।

वहीं म्यूचुअल फंड योजनाओं में नवंबर में ही 1.4 लाख करोड़ रुपये की पूँजी आयी। हालाँकि इक्विटी संबंधित बचत योजनाओं सहित इक्विटी योजनाओं में मासिक आधार पर 33% कम 8,414 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।
इस बीच यदि प्रमुख तीन म्यूचुअल फंड कंपनियों की बात करें तो 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी पूँजी का प्रबंधन करने वाले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने नवंबर में कोल इंडिया के सर्वाधिक 3.8 करोड़ शेयर खरीदे। वहीं इसने भारती एयरटेल के 3.78 करोड़, ऐक्सिस बैंक के 1.38 करोड़, एचडीएफसी बैंक के 24.55 लाख और एचडीएफसी के 21.74 लाख शेयरों की खरीदारी की। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने पिछले महीने जिन कंपनियों के शेयरों की बिकवाली की उनमें एनटीपीसी (2.36 करोड़ शेयर), ओएनजीसी (1.56 करोड़ शेयर), विप्रो (90.55 लाख शेयर), आईसीआईसीआई बैंक (69.4 लाख शेयर) और सिप्ला (43.78 लाख शेयर) शामिल हैं।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने पावर फाइनेंस (3.3 करोड़ शेयर), आरईसी (2.5 करोड़ शेयर), कोल इंडिया (61 लाख शेयर), टीसीएस (4.5 लाख शेयर) और ओरेकल (1.5 लाख शेयर) में खरीदारी की। साथ ही एचडीएफसी बैंक (12 लाख शेयर), आईसीआईसीआई बैंक (69.2 लाख शेयर), एनटीपीसी (1.09 करोड़ शेयर), वेदांत (39.6 लाख शेयर) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (5.4 लाख शेयर) में बिकवाली की।
इसके अलावा आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) के फोलियो पर नजर डालें तो फंड हाउस ने एसबीआई के 1.04 करोड़ शेयर, आईसीआईसीआई बैंक के 49.57 लाख शेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 29.5 लाख शेयर, एचडीएफसी के 25.68 लाख शेयर और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के 18.5 लाख शेयर खरीदे। जबकि इसने यस बैंक के 1.5 करोड़, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 97 लाख, लार्सन ऐंड टुब्रो के 17.1 लाख, डालमिया भारत के 14.9 लाख और मारुति सुजुकी के 2.09 लाख शेयर बेचे। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"