शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एयूएम बढ़ कर 3,53,300 करोड़ रुपये

देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) नवंबर में बढ़ कर 23.4 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 42% हिस्सा इक्विटी संबंधित योजनाओं का है, जबकि 29% डेब्ट और 25% हिस्सेदारी लिक्विड फंडों का है।
गौरतलब है कि कुल एयूएम का 83% हिस्सा देश की प्रमुख 10 संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के पास है, जिनमें 3,53,300 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) पहले नंबर पर है। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम में से 1,34,292 करोड़ रुपये इक्विटी और 1,90,925 करोड़ रुपये डेब्ट योजनाओं में हैं, जबकि बाकी 28,083 करोड़ रुपये कंपनी की अन्य योजनाओं में आये हैं।
इसके बाद 3,16,485 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दूसरे और 2,69,586 की एयूएम वाली एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर बरकरार है।
प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (2,49,131 करोड़ रुपये), रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (2,32,531 करोड़ रुपये), यूटीआई एएमसी (1,56,116 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा एएमसी (1,43,036 करोड़ रुपये), फ्रेंकलिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (1,12,106 करोड़ रुपये), ऐक्सिस एएमसी (84,142 करोड़ रुपये) और डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (79,195 करोड़ रुपये) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"