शेयर मंथन में खोजें

ऐम्फी (AMFI) शुरू करेगा डेब्ट फंडों (Debt Funds) के लिए अभियान

देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) क्षेत्र का उद्योग मानक संगठन ऐसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) या ऐम्फी डेब्ट फंडों (Debt Funds) के प्रचार के लिए अभियान शुरू करने जा रहा है।

म्यूचुअल फंड के लिए शुरू किये गये 'म्यूचुअल फंड सही है' (Mutual Funds Sahi Hai) की जबरदस्त कामयाबी के बाद ऐम्फी डेब्ट फंडों के लिए 'एफडी जैसा लगता है' (FD Jaisa Lagta Hai) कार्यक्रम शुरू करेगा, जिसके जरिये डेब्ट फंडों में निवेश के फायदों का प्रचार किया जायेगा।
खबरों के अनुसार ऐम्फी की आगामी वित्तीय जानकारी समिति की बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए ऐम्फी मीडिया कंपनियों के साथ काम भी कर रहा है।
पहले 'म्यूचुअल फंड सही है' अभियान को विभिन्न भाषाओं में कई माध्यमों के जरिये चलाया गया, जिनमें टीवी, ऑनलाइन प्लैटफॉर्म, प्रिंट, रेडियो और होर्डिंग्स शामिल हैं। डेब्ट फंडों के लिए भी ऐसे ही माध्यमों का सहारा लिया जा सकता है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"