शेयर मंथन में खोजें

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एयूएम बढ़ कर 3,47,190 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) मार्च में 23.2 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल में 4% की बढ़ोतरी के साथ 24.8 करोड़ रुपये की हो गयी।

मगर मार्च में 9,014 करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल में ओपन-एंडेड इक्विटी योजनाओं में केवल 4,608 करोड़ रुपये का निवेश आया।
इस बीच अधिकतम एयूएम वाली म्यूचुअल फंड कंपनियों पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार 3,47,190 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) पहले नंबर पर बरकरार है। मार्च में इसकी एयूएम में 3,44,144 करोड़ रुपये की रही थी। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम में से 1,46,513 करोड़ रुपये इक्विटी और 1,87,576 करोड़ रुपये डेब्ट योजनाओं में हैं, जबकि बाकी 13,100 करोड़ रुपये कंपनी की अन्य योजनाओं में आये हैं।
इसके बाद 3,30,751 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दूसरे और 2,97,350 की एयूएम वाली एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर बरकरार है।
प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (2,50,206 करोड़ रुपये), रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (2,25,419 करोड़ रुपये), यूटीआई एएमसी (1,57,723 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा एएमसी (1,53,185 करोड़ रुपये), फ्रेंकलिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (1,25,646 करोड़ रुपये), ऐक्सिस एएमसी (99,168 करोड़ रुपये) और डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (78,508 करोड़ रुपये) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"