तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 12 मई के एकदिनी कारोबार में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare), मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और वेदांत (Vedanta) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने कैडिला (493.10) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 497, 500 और 504/505 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 486 रुपये रखें।
इसके अलावा सिमी ने मारुति (6762.50) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 6785, 6798 और 6820 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 6720 रुपये रखें।
वेदांत (236) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 239, 242 और 245 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 232 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 मई 2017)
Add comment