ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार 22 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma), एफडीसी (FDC), एचईजी (FEG), अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) और उषा मार्टिन (Usha Martin) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टोरेंट फार्मा(1344.00) को 1,380.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,317.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एफडीसी(183.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 193.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 178.00 रुपये होगा। एचईजी(1041.95) को 1078.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1018.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने अजंता फार्मा (1256.60) को 1290.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,233.00 रुपये का है। उन्होंने उषा मार्टिन(26.15) को 28.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 25.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)
Add comment