एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (16 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए जस्ट डायल (Just Dial), महानगर गैस (Mahanagar Gas), एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) और जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जस्ट डायल (460.75) को 488 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 440 रुपये पर रखने के लिए कहा है। महानगर गैस (814.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 845 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 790 रुपये होगा। एसबीआई कार्ड्स (899.15) को 918 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 884 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी टेक्सटाइल्स (317.55) को 327 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 310 रुपये का है। उन्होंने जेबी केमिकल्स (1045.10) का शेयर 1,072 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,025 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2020)
Add comment