आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में सोमवार (28 जून) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और ग्लेनमार्क (Glenmark) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। साथ ही इसने 14 दिनों के लिए केईसी इंटरनेशनल (KEC International) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 15,838-15,860 के दायरे में खरीद कर 15,898-15,948 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 15,796 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि ऐक्सिस बैंक को 762-764 के दायरे में खरीद कर 769.80-777 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 755.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में ग्लेनमार्क के लिए सलाह दी है कि इसे 650-651 के दायरे में खरीदें और 656.40-662.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 644.30 रुपये होगा।
केईसी इंटरनेशनल को इसने 14 दिनों की अवधि के लिहाज से 446-455 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे का लक्ष्य 490 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 429 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जून 2021)
Add comment