आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में गुरुवार (11 नवंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए निफ्टी (Nifty), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर खरीदने और निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने निफ्टी को 17,930-17,965 के दायरे में खरीद कर 17,994-18,045 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 17,892 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में सलाह है कि टेक महिंद्रा को 1,563-1,568 के दायरे में खरीद कर 1,577-1,589 रुपये का लक्ष्य रखें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,551.70 रुपये का है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने अपनी इस दैनिक रिपोर्ट में निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के लिए सलाह दी है कि इसे 428-429 के दायरे में बेचें और 424.30-420 रुपये का लक्ष्य रखें। इस बिकवाली सौदे में घाटा काटने का स्तर 432.70 रुपये होगा।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 नवंबर 2021)
Add comment