
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक पिछले दिन के नुकसान की भरपाई करते हुए भारतीय बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार में रिकवरी के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त का लक्ष्यानुसरण करते हुए निफ्टी 50 1.7% की तेजी के साथ 22536 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 प्रत्येक में 2% की बढ़त के साथ व्यापक बाजार में सकारात्मक निवेशक भावना प्रतिबिंबित हुई। क्षेत्रीय सूचकांकों में वित्तीय सेवा क्षेत्र सबसे ज्यादा मुनाफे वाला रहा, इसमें कल आने वाली आरबीआई की नीति से उम्मीद के कारण 3% से ज्यादा की वृद्धि हुई।
पीएसयू बैंक सूचकांक ने भी 2.6% जोड़े क्योंकि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा 10 वर्ष के बॉन्ड ईल्ड में दो साल के निम्न स्तर तक की गिरावट और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मजबूत तिमाही कारोबारी अपडेट इन शेयरों के लिए शुभ संकेत हैं।
सरकार के घरेलू एलपीजी के दाम में 50 रुपये की बढ़त के फैसले से तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के शेयरों में तेजी रही। इस बढ़ोतरी से ओएमसी को वित्त वर्ष 2025-26 में 9000 करोड़ रुपये रिकवर होने का अनुमान है, जिससे उनके चल रहे घाटे की भरपाई हो सकती है।
मजबूत चौथी तिमाही के कारोबारी अपडेट के बाद आभूषण क्षेत्र के स्टॉक में वृद्धि हुई, जिसका कारण मजबूत शादियों की माँग और सोने की बढ़ती कीमतें रहीं। अमेरिका के टैरिफ मामले में चीजों स्पष्ट होने तक बाजार में अस्थिरता बने रहने का अनुमान है, जबकि चौथी तिमाही के नतीजों और प्रबंधन के गाइडेंस के कारण स्टॉक आधारित गतिविध जारी रहेगी।
निवेशकों को हमारा सुझाव है कि वे आईटी, फार्मा, धातु जैसे वैश्विक स्तर पर जोखिम वाले क्षेत्रों से बचें और घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े स्टॉक पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि इनमें वर्तमान अनिश्चित माहौल में इनमें तुलनात्मक रूप से स्थिरता मिलेगी।
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment