रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (26 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कमिंस इंडिया (Cummins India) और एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी ने ग्लेनमार्क (Glenmark) के शेयर खरीदने का सुझाव दिया है।
इस ब्रोकिंग फर्म ने आज के एकदिनी (इंट्राडे) कारोबार में कमिंस इंडिया के शेयरों के लिए 1190 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1225 से 1235 रुपये के भाव के बीच बेचने की सलाह दी है। इस शेयर का पिछला बंद भाव 1219 रुपये था। इस सौदे के लिए ब्रोकिंग फर्म की ओर सें 1252 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया गया है।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने एस्कॉर्ट्स के शेयरों के लिए 2060 रुपये का लक्ष्य रख कर 2085 से 2100 रुपये के दायरे में बेचने का सुझाव दिया है। इस शेयर का पिछला बंद भाव 2077 रुपये था। इस सौदे के लिए 2120 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है।
ग्लेनमार्क के शेयरों के लिए ब्रोकिंग फर्म ने आज 380 से 382 रुपये के बीच खरीदारी करने की सलाह दी है। इस सौदे में 394 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 377 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाने को कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 सितंबर 2022)
Add comment