रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (25 अक्तूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) और एसआरएफ (SRF Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक को 1732-1741 रुपये के दायरे में खरीदने का सुझाव दिया है। इसके लिए 1784 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 1719 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 1741 रुपये था।
आज एसआरएफ का स्टॉक 2162-2173 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 2227 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 2146 रुपये के स्तर पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 2173 रुपये था।
ब्रोकिंग कंपनी ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का स्टॉक बेचने का परामर्श दिया है। इसे 246-248 रुपये के दायरे में बेच सकते हैं। इसके लिए 240 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 251 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस लगाना सही रहेगाा। इन शेयरों का पिछला बंद भाव 244 रुपये था।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 अक्तूबर 2023)
Add comment