शेयर मंथन में खोजें

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने किया 5 राज्यों के चुनावों का ऐलान

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश (यूपी), पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है।

5 राज्यों में एक साथ होने वाले चुनावों में गोवा (40 विधानसभा सीटें) और पंजाब (117 विधानसभा सीटें) में केवल एक चरण में एक साथ 4 फरवरी को चुनाव होंगे। पाँचों राज्यों में कुल मिला कर 690 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 16 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे।
उत्तराखंड (70 विधानसभा सीटें) में भी एक ही चरण में 15 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मणिपुर (60 विधानसभा सीटें) में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में 4 मार्च को पहले और 8 मार्च को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसके अलावा आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी में 7 चरणों में चुनाव मुकम्मल होगा। इसमें 11 फरवरी को पहले, 15 फरवरी को दूसरे, 19 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पाँचवें, 4 मार्च को छठे और 8 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। चुनाव आयोग ने चुनावों में हिस्सा ले रहे प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली रकम की सीमा भी तय कर दी है। यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के प्रत्याशियों के लिए यह सीमा 28 लाख रुपये और मणिपुर और गोवा के प्रत्याशियों के लिए अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये तय की गयी है। नोटबंदी के बाद इतने बड़े स्तर पर यह पहला चुनाव है, जिसे भाजपा के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"