करीब 12 बजे सेंसेक्स में 56 और निफ्टी में 29 अंकों की गिरावट है।
मगर मंगलवार को कई प्रमुख उत्पादकों द्वारा तेल आपूर्ति में बढ़ोतरी की खबर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में आयी 2% से ज्यादा गिरावट का सकारात्मक असर भारतीय विमानन कंपनियों के शेयरों पर साफ देखा जा सकता है। इस समय ग्लोबल वेक्ट्रा के शेयर में सबसे अधिक 4.72%, स्पाइसजेट के शेयर में 2.57%, इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 1.55% और जेट एयरवेज के शेयर में 2.51% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)