मुख्यतः सब्जियों की कीमत बढ़ने की वजह से जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) से दर्शायी जाने वाली खुदरा महँगाई दर (Retail Inflation) बढ़ कर 2.36% हो गयी है।
जून में यह 1.54% रही थी। दरअसल सब्जियों की कीमत में जुलाई में 3.57% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जबकि जून में इनकी कीमतों में 16.53% की गिरावट आयी थी।
थोक महँगाई दर (WPI) भी चार महीनों तक घटने के बाद जुलाई में बढ़ गयी। मुख्यतः खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से थोक महँगाई दर जुलाई में 1.88% रही है, जबकि जून में यह 0.90% रही थी। पिछले साल जुलाई में यह 0.63% रही थी। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)