शेयर मंथन में खोजें

विमानन (Aviation) कंपनियों पर पड़ेगा बोझ, महँगा हुआ जेट ईंधन

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर हो रहे हंगामे के बीच सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने जेट ईंधन यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की दरों में 7% की बढ़ोतरी की है।

विमानन कंपनियों की लागत में लगभग 40% हिस्सेदारी एटीएफ की होती है। ऐसे में विमानन कंपनियों, खास तौर से किफायती विमानन सेवाओं (एलसीसी) पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही तेजी के चलते इन दिनों लगभग सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा हो रहा है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एटीएफ की दरों में 4,688 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई है और एटीएफ अब 70,028 रुपये प्रति किलोलीटर में उपलब्ध है। एटीएफ की कीमतें लगातार दूसरे महीने चढ़ी हैं। इसके साथ ही इसकी कीमतें 2014 के बाद के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गयी हैं। ऐसे में कई और मोर्चों पर जूझ रही विमानन कंपनियों के लिए विमानन ईंधन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी उनकी मुश्किलें ही बढ़ायेगी। देश के चार प्रमुख महानगरों में 1 जून को मुंबई में ही एटीएफ की दर सबसे कम और कोलकाता में सबसे अधिक रही। मुंबई में यह 69,603 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से उपलब्ध था तो कोलकाता में इसकी दर 74,599 रुपये प्रति किलोलीटर थी। चेन्नई और दिल्ली के भाव कमोबेश एक जैसे हैं।
रसोई गैस और केरोसिन भी महँगे
तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में भी 2 रुपये प्रति सिलिंडर का इजाफा किया है। दिल्ली में अब रसोई गैस सिलिंडर की नयी कीमत 493.55 रुपये हो गयी है। वहीं गैर-रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 48.50 रुपये बढ़ा कर 698.50 रुपये कर दी गयी है। इसी तरह केरोसिन का भाव भी 26 पैसे बढ़ाया गया है। जुलाई, 2016 से केरोसिन के भाव में हर महीने इजाफा हो रहा है और तबसे इसके भाव तकरीबन 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। राजधानी दिल्ली को केरोसिन मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"