शेयर मंथन में खोजें

400 अंक की उठापटक के बाद सेंसेक्स 36 अंक ऊपर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बेहद सपाट बंद हुआ। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज सुबह सेंसेक्स ने मुहुर्त कारोबार के बंद स्तर 9008 की तुलना में तकरीबन 200-250 अंक तक की तेजी दिखायी। सुबह सेंसेक्स का खुला स्तर 9,298 का रहा, जहाँ सेंसेक्स 290 अंक मजबूत था और यही दिन का सबसे ऊँचा स्तर भी रहा। लेकिन बाजार खुलने के आधे घंटे बाद ही इसमें गिरावट शुरू हो गयी और घंटे भर के भीतर सेंसेक्स 8,900 के नीचे दिख रहा था। दरअसल इसी समय सेंसेक्स ने 8,894 का दिन का सबसे निचला स्तर भी छुआ।

 

इसके बाद पूरे दिन सेंसेक्स इस दायरे के भीतर ही बार-बार अपनी दिशा पलटता रहा। कुल मिला कर सेंसेक्स ने 10 बार हरे से लाल और लाल से हरे निशान में जाने की कसरत की। साथ ही, हर बार दिशा पलटते समय शिखर पहले से नीचे और तलहटी पहले से ऊपर की रही। यानी अगर सेंसेक्स के इंट्राडे चार्ट पर नजर डालें, तो झंडे जैसा आकार बना दिखता है। कुछ तकनीकी विश्लेषकों के मुताबिक यह अगले चंद दिनों के भीतर एक तेज उछाल का संकेत दे रहा है।

क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो पिछले कुछ दिनों के इकतरफा रुझान के बदले आज ये क्षेत्र बंटे नजर आये। बीएसई के रियल एस्टेट सूचकांक में 3.24%, हेल्थकेयर सूचकांक में 3.23%, एफएमसीजी सूचकांक में 2.35%, कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1.48% और बैंकिंग सूचकांक में 0.64% की कमजोरी आयी। दूसरी ओर धातु सूचकांक में 6.52% की जबरदस्त उछाल रही। साथ ही तेल-गैस सूचकांक में 2.78%, ऑटो सूचकांक में 1.63% और कंज्यूमर ड्यूरेबल सूचकांक में 1.46% की मजबूती रही।

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"