नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नयी रिपोर्ट के अनुसार साल दर साल आधार पर मई में घरेलू हवाई यातायात में 2.96% की बढ़ोतरी हुई है।
डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार मई 2018 में 1.185 करोड़ की तुलना में इस साल मई में 1.220 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की। इससे पहले अप्रैल में साल दर साल आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या में 4.5% की गिरावट दर्ज की गयी थी।
बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो मई में 49% के साथ इंडिगो पहले पायदान पर रही। वहीं 14.8% के साथ स्पाइसजेट दूसरे पायदान पर रही, जिसकी अप्रैल में बाजार हिस्सेदारी 13.1% रही थी। 13.5% के साथ एयर इंडिया तीसरे, 11.1% के साथ गोएयर चौथे, 6.3% के साथ एयर एशिया पाँचवे और 4.7% के साथ विस्तारा छठे नंबर पर रही।
इसके अलावा यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में 93.9% के साथ स्पाइसजेट लगातार 50वें महीने पहले स्थान पर रही। इसके बाद 93.3% के साथ गोएयर दूसरे, 90.9% के साथ इंडिगो तीसरे, 87.8% के साथ एयर एशिया चौथे और 85.6% के साथ विस्तारा पाँचवे स्थान पर फिसल गयी। वहीं एयर इंडिया का पीएलएफ मई में 85% रहा। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)