कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 744 अंक यानी 8.22% की शानदार बढ़त के साथ 9,788 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 189 अंक या 7% की उछाल के साथ 2886 पर बंद हुआ। आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान धातु, तेल-गैस, बैंकिंग, ऑटो और आईटी क्षेत्रों का रहा। बीएसई में इन सभी क्षेत्रों के सूचकांक तकरीबन 6-10% की शानदार उछाल के साथ बंद हुए।
हालांकि आज की इस जबरदस्त तेजी में छोटे-मंझोले शेयर दिग्गजों का पूरी तरह साथ नहीं दे पाये। सेंसेक्स की 8.22% और निफ्टी की 7% तेजी के मुकाबले सीएनएक्स मिडकैप केवल 3.56% चढ़ा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.41% और स्मॉलकैप सूचकांक 2.46% की मजबूती हासिल कर सका।
बाजार में आज की तेजी चौतरफा कही जा सकती है, क्योंकि तकरीबन सभी क्षेत्रों में कमोबेश अच्छी मजबूती रही। धातु सूचकांक ने 10.20% की उछाल भरी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती जेएसडब्लू स्टील में आयी, जो 75.10 रुपये यानी 32.7% की उछाल के साथ 304.75 पर बंद हुआ। जिंदल स्टील में 15.33%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 14.48%, हिंडाल्को में 13.26% और टाटा स्टील में 12.14% की मजबूती आयी।
तेल-गैस सूचकांक में भी 9.11% की तेजी रही। इस क्षेत्र में सबसे शानदार प्रदर्शन बाजार की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा, जो 166.35 रुपये या 13.81% की उछाल के साथ 1204.40 रुपये पर बंद हुआ। अबान ऑफशोर में 13.20%, एस्सार ऑयल में 11.10%, कैर्न इंडिया में 10.85% और रिलायंस पेट्रोलियम में 6.61% की तेजी रही।
बैंकिंग सूचकांक ने 7.21% की बढ़त हासिल की। इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक ने 15.50%, यस बैंक ने 8.81%, एचडीएफसी बैंक ने 8.25%, बैंक ऑफ इंडिया ने 8.11% और ऐक्सिस बैंक ने 6.59% की तेजी दर्ज की।
ऑटो शेयरों ने भी आज अच्छी तेजी दिखायी और इसका सूचकांक 6.39% चढ़ा। इस क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा 69.85 रुपये या 23.09% की उछाल के साथ 302.50 रुपये पर बंद हुआ। बॉश लि. 15.08%, टाटा मोटर्स 9.11%, एस्कॉर्ट्स 8.69% और अपोलो टायर्स 5.05% ऊपर चढ़े। मारुति में 4% और बजाज ऑटो में 2.41% की हल्की तेजी रही। हालांकि आज की इस चौतरफा तेजी के बीच भी हीरो होंडा में 1.42% की गिरावट आयी।
आईटी सूचकांक ने आज सुबह काफी अच्छी तेजी दिखायी थी और दिन के सबसे ऊंचे स्तर पर यह 9.54% की मजबूती दिखा रहा था। लेकिन दोपहर बाद इसकी तेजी कुछ हल्की पड़ गयी। फिर भी, यह 5.77% की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस क्षेत्र में सबसे अच्छी तेजी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की रही, जो 21.15 रुपये या 13.97% की उछाल के साथ 151.35 रुपये पर बंद हुआ। रोल्टा इंडिया ने 12.17%, एनआईआईटी ने 9.69%, मोजर बेयर ने 9.12% की बढ़त दिखायी। इस क्षेत्र के दिग्गजों में से इन्फोसिस में 6.06%, विप्रो में 6.16% और सत्यम कंप्यूटर में 7.61% की तेजी रही। हालांकि इस क्षेत्र की सबसे प्रमुख कंपनी टीसीएस का 0.93% नुकसान पर रहा।