महँगाई दर में बढ़ोतरी का सिलसिला अक्टूबर महीने में भी जारी रहा।
मुख्यतः विनिर्मित उत्पादों (Manufactured products) के महँगे होने के कारण अक्टूबर में थोक महँगाई दर (Wholesale prices-based inflation) में वृद्धि हुई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) की ओर से जारी किये गये आँकड़े के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में थोक महँगाई दर बढ़ कर 1.48% हो गयी है, जो पिछले आठ महीनों में (फरवरी 2020 के बाद से) सबसे अधिक है। फरवरी 2020 में थोक महँगाई दर 2.26% रही थी।
अक्टूबर 2020 में दर्ज थोक महँगाई दर की तुलना तिमाही और सालाना आधार पर करें, तो सितंबर 2020 में यह 1.32% और अक्टूबर 2019 में शून्य प्रतिशत रही थी।
पिछले हफ्ते जारी आँकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में खुदरा महँगाई दर (Retail inflation based on consumer price index) 7.61% हो गयी थी, जो सितंबर 2020 में 7.27% रही थी। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2020)