दीप इंडस्ट्रीज (Deep Industries) को 246.88 करोड़ रुपये का एक ठेका (ऑर्डर) मिला है।
कंपनी को ओएनजीसी (ONGC) में 5 साल की अवधि के लिए चार उत्पादन प्रतिष्ठानों के लिए गैस निर्जलीकरण प्रणाली (डिहाइड्रेशन सिस्टम) की स्थापना के लिए ठेका दिया गया है। कंपनी के आकार के लिहाज से उसके लिए यह एक बड़ा ठेका है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 372.88 करोड़ रुपये का है।
बीएसई में दीप इंडस्ट्रीज के शेयर 127.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 131.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 148.30 रुपये ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 131.60 तक गया। अंत में यह शेयर 9.80 रुपये या 7.67% की बढ़त के साथ 137.50 रुपये पर बंद हुआ। 19 नंवबर 2015 को यह शेयर 215.7 रुपये तक ऊपर चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 45 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2016)
Add comment