
बीएसई में एबीजी शिपयार्ड का शेयर 16.98% की बढ़त के साथ 62.35 रुपये पर बंद हुआ।
यह शेयर 63.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 52.95 रुपये तक फिसला। यह शेयर 12 फरवरी 2016 को 39.5 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 250 रुपये का रहा था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह शेयर 59 रुपये तक ऊपर चढ़ा था और नीचे की ओर यह 51.8 रुपये तक आया। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 287.98 करोड़ रुपये है। वर्तमान में कंपनी का शेयर 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)
Add comment