राजेश एक्सपोर्ट्स को सिंगापुर से सोने और हीरों के डिजाइनर रेंज गहनों के निर्यात का ऑर्डर मिला है।
इस ऑर्डर की कीमत 1045 करोड़ रुपये है। इस ऑर्डर की 31 मई 2016 तक पूरी होने की संभावना है। यह ऑर्डर कंपनी के बंगलुरु स्थित उत्पादन कारखाने से किया जाएगा। बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर सोमवार 610.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 613.95 रुपये पर खुले। यह शेयर 623.95 रुपये तक ऊपर चढ़ा और नीचे की ओर यह 603.10 रुपये तक नीचे गया। पूर्वाह्न करीब 11.42 बजे कंपनी के शेयर 4.25 रुपये या 0.70% की बढ़त के साथ 614.40 रुपये पर चल रहा है। 18 फरवरी 2016 को यह शेयर 745.50 रुपये तक ऊपर चढ़ा था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 181 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)
Add comment