बिजली हेतु अपीलिय न्यायाधिकरण ने रिलायंस पावर (Reliance Power) की याचिका पर फैसला बरकरार रखा है।
इससे कंपनी की सहायक कंपनी ससान पावर को अपनी बिजली खरीदने वालों से 1,050 करोड़ रुपये वसूल करने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें 200 करोड़ रुपये कैरिंग कॉस्ट के भी शामिल हैं।
बीएसई में रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार को 49.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 49.50 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही यह लाल रेखा से ऊपर रहा। कारोबार के दौरान यह 50.95 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये (1.82%) की बढ़त के साथ 50.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 1 अप्रैल 2016)
Add comment