जीई शिपिंग जापान से गैस वाहक खरीदेगी। कंपनी को यह गैस वाहक वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में मिलेगा।
इससे पहले कंपनी ने कोरिया में बने 49,700 डीडब्लूटी टैंकर को खरीदा था। जापान निर्मित इस वेसल के साथ कंपनी का फ्लीट 33 वेसल हो जायेगा। जिसमें 23 टैंकर शामिल है। बीएसई में जीई शिपिंग के शेयर पिछले दिन 323.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 326.95 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 6.15 रुपये या 1.90% के साथ 330.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)
Add comment