रतन इंडिया की सहायक कंपनी यारो इन्फ्रास्ट्रक्चर को कर्नाटक में 50 मेगावाट सोलर परियोजना का ठेका मिला है।
इस ठेके के साथ कंपनी का सोलर पोर्टफोलियों जो पूरे देश में फैला है बढ़ कर 290 मेगावाट हो गया है। कंपनी सोलर पावर परियोजना का निर्माण और विकसित करेगी। कंपनी ने बताया पावर खरीद समझौते के तहत ग्रीड के शुरू होने पर इससे उत्पन्न बिजली एनटीपीसी को बेच दी जायेगी। बीएसई रतन इंडिया पावर के शेयर बुधवार को सपाट खुले। दोपहर करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर 0.02 रुपये या 0.20% की गिरावट के साथ 10.11 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment