डॉ.रेड्डीज लैबरोटरीज की सहायक कंपनी प्रोमिएस फार्मा ने जेमब्रेस इंजेक्शन को अमेरिकी बाजार में पेश किया है।
इस इंजेक्शन का उपयोग माइग्रेन के इलाज लिए किया जायेगा। कंपनी को जेमब्रेस इंजेक्शन के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन से जनवरी में मंजूरी मिली थी। बीएसई में डॉ.रेड्डीज लैब के शेयर सोमवार को 9.10 रुपये या 0.29% रुपये की गिरावट के साथ 3,091.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 3,103.05 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 3,023.50 रुपये तक फिसला। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 2,750 रुपये था जबकि इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 4,382.95 रुपये रहा था। (शेयर मंथन,19 अप्रैल 2016)
Add comment