दीप इंडस्ट्रीज (Deep Industries) को तीन वर्ष की अवधि के लिए ओएनजीसी की अंकलेश्वर इकाई में 80,000 एससीएमडी क्षमता की नेचुरल गैस कम्प्रेशन सेवाओं के लिए 7.79 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इसके बाद कंपनी के शेयर मजबूती आयी है।
बीएसई में दीप इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 149.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 148.40 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें बढ़त जारी रही। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 161.90 रुपये रहा है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 6.40 रुपये (4.29%) की बढ़त के साथ 155.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment